Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में हत्या के बाद महिला ने पति के साथ मिलकर यहां छिपाया बुजुर्ग का शव, दो गिरफ्तार*

उत्तराखंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में देहरादून पुलिस ने दो आरोपियों को सहरानपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता महिला और उसका पति अभी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बुजुर्ग श्याम लाल की हत्या की। हत्या के बाद, आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल को देहरादून बस अड्डे के पास खड़ी कर दी ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसके बाद, श्याम लाल की लाश को देवबंद में नहर में फेंक दिया। पुलिस अब फरार आरोपी दंपति की तलाश कर रही है।

7 फरवरी को श्याम लाल के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने बताया कि श्याम लाल अपनी मोटरसाइकिल से घर से बिना बताए निकले थे और वापस नहीं लौटे। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और पाया कि श्याम लाल की गुमशुदगी के समय उसने गीता नाम की महिला से फोन पर बातचीत की थी। पुलिस को पता चला कि श्याम लाल, गीता और उसके पति की लोकेशन एक ही स्थान पर थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि श्याम लाल ने गीता के घर तक बाइक से यात्रा की थी, लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गीता के घर पर दबिश दी और उसके भाई अजय कुमार से पूछताछ की। अजय ने बताया कि उसकी बहन गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी ने श्याम लाल की हत्या की। इसके अलावा, अजय ने यह भी बताया कि श्याम लाल का शव ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने धनराज चावला नाम के व्यक्ति की मदद ली थी। पुलिस ने धनराज को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने श्याम लाल की हत्या के बाद उसका शव प्लास्टिक के सफेद कट्टे में बंद कर कार की डिग्गी में डाला और उसे देवबंद ले गए। इसके बाद, श्याम लाल की मोटरसाइकिल को देहरादून आईएसबीटी के पास खड़ा कर दिया और उसकी नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी। श्याम लाल का जैकेट, जूते, मोबाइल और अन्य सामान भी उसी नहर में फेंका गया था।

पुलिस का कहना है कि गीता ने श्याम लाल से लाखों रुपए उधार लिए थे, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उसी समय गीता और उसके पति ने श्याम लाल की हत्या की योजना बनाई। गीता और हिमांशु फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News