राज्य
पति से तलाक लेने के बाद निकाह का झांसा देकर एक महिला के साथ होटल ले जाकर करता रहा दुष्कर्म

पति से तलाक लेने के बाद निकाह का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका निकाह पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति से हुआ था। उसका पति शहर से बाहर नौकरी करता था, इसी दौरान उसकी नजदीकी पड़ोसी युवक से हो गई। आरोप है कि इमरान ने उसे बहला फुसला कर पति से तलाक लेने की बात कही, जिसके बाद उसने निकाह का झांसा देकर उसे रुड़की और नजीबाबाद के होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं उसके मायके आकर भी वह दुष्कर्म करता रहा। पति से तलाक लेने के बाद कई लाख की रकम भी उससे ऐंठ ली। जब उसने निकाह के लिए दबाव बनाया तब उसके साथ गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई। उसे निकाह से इंकार कर दिया।



																						
									
																							
									
																							
									
									
									

