उत्तराखंड
*नगर पालिका सभासद पद पर अधिवक्ता गायत्री की दावेदारी* *कहा- हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित*
नैनीताल। सैनिक स्कूल वार्ड 12 से महिला अधिवक्ता गायत्री (गीता) ने नगरपालिका सभासद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
गायत्री ने कहा कि वह माँ नैना देवी व सिदेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में उतरने जा रही हैं। गायत्री, जो नैनीताल बार एसोसिएशन के वर्तमान सचिव संजय सुयाल की धर्मपत्नी हैं, ने कहा कि समाज सेवा के प्रति अपने समर्पण और अनुभव के साथ इस चुनावी मैदान में कदम रख रही हैं।
कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह से जानती और समझती हैं, और इन समस्याओं को हल करने तथा क्षेत्रवासियों की आवाज बनने के लिए इस पद पर दावेदारी पेश कर रही हैं। गायत्री ने कहा कि उनका हर कार्य और हर पल समाज हित के लिए समर्पित रहेगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						