Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज बने अधिवक्ता आलोक मेहरा, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ*

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह समारोह राज्य के कानूनी जगत में महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है। देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 14 फरवरी को अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी कि आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, सेवानिवृत्त न्यायधीश जेसीएस रावत, राजेश टंडन, बीएस वर्मा, लोक पाल सिंह, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि, महाधिवक्ता एसएन बाबूलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सीएस रावत, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, बार कांउसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, एमसी कांडपाल, बीपी नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष बार एसोशिएशन डीसीएस रावत, सैय्यद नदीम मून, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुलौरा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजन सिंह मेहरा,एम बी सिंह सहित न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के पारिवारिक जन, रिश्तेदार समेत अन्य मौजूद रहे।

न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से की थी और वे लंबे समय से वकालत के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। 1972 में नैनीताल में जन्मे न्यायमूर्ति मेहरा के पिता, स्वर्गीय गोपाल सिंह मेहरा, एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता रहे हैं।

न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने अपनी शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल से की और स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से 1998 में कानून की डिग्री हासिल की।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अक्टूबर 2023 में उनकी जज के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी, और 15 महीने के इंतजार के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद, 12 फरवरी को उन्हें इस पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड