उत्तराखंड
*नैनीताल में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हंटर, 24 फड़ किए गए हटाए*
नैनीताल: नगर क्षेत्र के भूमिया धार इलाके में आज प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। एसडीएम नवाज़िश खलीक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 24 अवैध फड़ हटाए गए। इनमें से कई फड़ संचालकों के पास फूड लाइसेंस तक नहीं पाए गए।
एसडीएम नवाज़िश खलीक ने बताया कि बिना अनुमति और नियमों के विपरीत संचालित फड़ों को हटाया गया है और आगे भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान में फूड सेफ्टी विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।
अतिक्रमण हटाने के बाद नगर पालिका भवानी की ओर से इलाके में सफाई अभियान चलाया गया, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।
एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का यह कदम शहर में नियम-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित व स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।


