उत्तराखंड
*अपर निदेशक ने परखी जीजीआईसी धौलाखेड़ा की व्यवस्थाएं*
हल्द्वानी। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल गजेन्द्र सिंह सौन ने बुधवार को जीजीआईसी धौलाखेड़ा, हल्द्वानी का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के मुख्य भवन जो जीर्णशीर्ण अवस्था में है उसका मुआयना भी किया। ए०डी० ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर प्रधानाचार्य से वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल की। वर्तमान में विद्यालय का मुख्य भवन जो क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उसमें पठन-पाठन का कार्य नही चलाया जा रहा है। उक्त भवन के नव निर्माण हेतुं आंगणन शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा उक्त विद्यालय में वर्तमान में लगभग 800 छात्रायें अध्ययनरत है।
वर्तमान में छात्र हित को देखते हुये विद्यालय में दो वोकेशनल कोर्स भी संचालित किये जा रहे हैं। अपर निदेशक ने विद्यालय में पठन-पाठन की समीक्षा करते हुये प्रधानाचार्य सीमा कठेरिया के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से छात्राओं के शैक्षिक अधिगम स्तर को और बेहतर बनाये जाने हेतु कड़े मेहनत किये जाने के निर्देश दिये। उक्त विद्यालय में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में छात्राओं के नाम शामिल थे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।







