Connect with us

Uncategorized

*अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने धारी ब्लॉक के कई विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया* *स्कूली बच्चो से प्रश्न पूछ कर शैक्षणिक स्तर को परखा*

Ad

नैनीताल।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने बुधवार को धारी व्लाक के कई विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया । राजकीय इन्टर कालेज गुनियालेख में ए०डी० ने प्रत्येक कक्षा कक्षो में जाकर स्कूली बच्चो से प्रश्न पूछ कर शैक्षणिक स्तर को परखने का प्रयास किया अपर निदेशक सौन ने कक्षा कक्षो में जाकर बच्चो से विषय आधारित कई प्रश्न पूछे उन्होंने शिक्षको को निर्देशित किया कि वे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो सके । उन्होंने कहा वह भी पहले एक शिक्षक रहे हैं । उन्होने स्कूली बच्चो से हिन्दी के साथ अंग्रेजी भाषा पर विशेष ध्यान देने को कहा । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा से विद्यालय के पठन पाठन के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की उक्त विद्यालय में 363 बच्चे पंजीकृत है। जवकि 10 प्रवक्ता तथा स अ तैनात है। ए डी ने राजकीय इन्टर कालेज पुट गॉव तथा बबियाड स्कूल भी देखा विद्यालय में समर कैम्प चल रहे थे बवियाड में स अ नीलम पाण्डे द्वारा दीवारो में बनायी पेंटिंग की प्रशंसा की। निरीक्षण मे वरिष्ठ वयैक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized