Connect with us

उत्तराखंड

*अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कोटाबाग विकासखंड के राजकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण*

हल्द्वानी। कुमायूँ मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेन्द्र सिंह सौन ने कोटाबाग विकासखंड के राजकीय विद्यालयों का अचानक निरीक्षण कर शिक्षण-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक भी आयोजित की और उन्हें बेहतर शिक्षण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

अपर निदेशक ने प्रधानाचार्यों को मासिक बैठक कर शिक्षकों की समस्याओं को सुनने तथा उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज बैलपडाव में कक्षाओं का दौरा कर बच्चों से प्रश्न-उत्तर किए और शिक्षा को रुचिपूर्ण व प्रभावी बनाने पर जोर दिया। साथ ही स्कूल प्रशासन को शैक्षणिक तथा व्यवस्थागत सुधारों में सतर्क रहने की भी बात कही।

बैलपडाव स्कूल में कुल 176 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि प्रवक्ता का एक पद और दो सहायक अध्यापक के पद रिक्त हैं।

इसके बाद अपर निदेशक ने राजकीय इण्टर कालेज पवलगढ़ में भी शिक्षकों के साथ बैठक की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षक हड़ताल के विषय में भी चर्चा की और पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया। इस विद्यालय में 117 छात्र पंजीकृत हैं और प्रधानाचार्य के साथ तीन प्रवक्ता और एक सहायक अध्यापक के पद रिक्त हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News