उत्तराखंड
*87% परीक्षाफल के बीच अपर निदेशक ने कक्षाओं में परखी पढ़ाई की गुणवत्ता*
रानीखेत: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल गजेंद्र सिंह सौन ने गुरुवार को ताड़ीखेत विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अपर निदेशक ने प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह नेगी से कहा कि शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी और रुचिकर बनाया जाए ताकि विद्यार्थियों की भागीदारी और परिणामों में सुधार हो। उन्होंने स्कूल प्रशासन से व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने और छात्र संख्या में हो रही गिरावट के कारणों की समीक्षा कर समाधान निकालने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि विद्यालय में वर्तमान में चार स्थायी प्रवक्ता और छह अतिथि प्रवक्ता तैनात हैं। इसके अतिरिक्त सात सहायक अध्यापक (एल.टी.) कार्यरत हैं। विद्यालय में कुल 197 छात्र अध्ययनरत हैं, जबकि इस वर्ष केवल 34 नए नामांकन हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्र संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
अपर निदेशक ने बताया कि वर्ष 2025 में विद्यालय का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल 87 प्रतिशत रहा है। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से विषय संबंधित प्रश्न पूछे और पढ़ाई की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के मुख्य भवन की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने उसके जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रवक्ता ललित सिंह बिष्ट सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।







