Connect with us

Uncategorized

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने मंगलवार को जीआईसी लालकुआं व जीजीआईसी पंतनगर का औचक निरीक्षण किया।

Ad

नैनीताल। 4 नवम्बर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने मंगलवार को जीआईसी लालकुआं व जीजीआईसी पंतनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर निदेशक ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें ताकि विधालय के शैक्षणिक गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो सके। अपर निदेशक ने विधालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार खर्कवाल से पढ़ाई को रूचिपूर्ण और प्रभावी बनाये जाने के निर्देश के साथ स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने बताया विधालय सामान्य शाखा के साथ महिला शाखा के रूप मे अलग-अलग संचालित है। वर्तमान में विधालय में सामान्य शाखा में 412 तथा महिला शाखा में 412 बच्चे अध्ययनरत हैं। जीजीआईसी पंतनगर में प्रधानाचार्य शाइस्ता जमाल अंसारी से जानकारी ली गयी । ए डी ने कक्षा कक्षों में जाकर पठन पाठन का जायजा लिया। निरीक्षण में वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि थे।

Ad

More in Uncategorized

Trending News