Connect with us

उत्तराखंड

*अपर निदेशक कुमाऊं ने जसपुर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, शासकीय कार्यों की समयबद्धता पर जोर*

नैनीताल: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं, अम्बादत्त बलौदी ने गुरुवार को विकास खंड स्तरीय कार्यालय जसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों में पठन-पाठन में विशेष ध्यान देने और स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनाने का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

अपर निदेशक श्री बलौदी ने खंड और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक और कर्मचारी के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और हर शासकीय कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विकास खंड में कोई जीर्ण-शीर्ण भवन है, तो उसका प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधिकारियों को भेजा जाए।

इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने खंड और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रत्येक कर्मचारी के कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सीमा राम कछारी, व्यावसायिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह रावत, महबूब अली, बीआरसी समन्वयक पंकज कुमार, प्रधानाचार्य रईस अहमद, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज त्यागी, मो. उबैश, प्रशांत कुमार, आँचल, शमा, परवीन, सुधीर नेगी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड