Connect with us

उत्तराखंड

*अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सोन ने किया जीजीआईसी बग्वालीपोखर का औचक निरीक्षण*

रानीखेत। अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल गजेंद्र सिंह सौन ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) बग्वालीपोखर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था, शिक्षण गुणवत्ता और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है, जिससे समयपालन सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने विद्यालय के हर कक्षा कक्ष में जाकर शिक्षण कार्य का जायज़ा लिया और छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने भोजन कक्ष में जाकर मध्याह्न भोजन योजना की भी समीक्षा की। भोजन माता से भोजन की गुणवत्ता और उपलब्धता संबंधी जानकारी ली और मीनू के अनुसार तैयार भोजन का परीक्षण भी स्वयं किया। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को पोषणयुक्त और स्वादिष्ट भोजन ही उपलब्ध कराया जाए।

अपर निदेशक ने विद्यालय की छात्र संख्या पर संतोष जताते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 304 छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें से कक्षा 6 में 30 छात्राओं ने इस वर्ष नवीन प्रवेश लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News