Connect with us

उत्तराखंड

*विवाद की जड़ बना अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का बयान, विरोध में उतरे धार्मिक संगठन*

Ad

उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के निकट स्थित उर्वशी मंदिर को लेकर फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा  दिया गया बयान विवादों में घिर गया है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि यह मंदिर उनके नाम पर समर्पित है और श्रद्धालु वहां उनके नाम पर पूजा-अर्चना करते हैं।

इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उत्तराखंड के धार्मिक संगठनों और तीर्थपुरोहितों में आक्रोश फैल गया है। बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अभिनेत्री का दावा पूर्ण रूप से भ्रामक और ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध है।

पूर्व धर्माधिकारी के अनुसार, उर्वशी मंदिर का संबंध माता सती और शक्तिपीठ परंपरा से है। उन्होंने बताया, “जब माता सती ने अग्निकुंड में आत्मबलिदान किया था, तब उनके अंग धरती पर विभिन्न स्थानों पर गिरे थे। इन्हीं स्थानों पर 108 शक्तिपीठों की स्थापना हुई, जिनमें से एक यह मंदिर भी है।”

उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भी अभिनेत्री के बयान पर गंभीर आपत्ति जताई है। महासचिव डॉ. बृजेश सती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा कि यह बयान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने अभिनेत्री से बयान वापस लेने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि अभिनेत्री ने माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।

वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला यह भी कहती नजर आती हैं कि वह दक्षिण भारत में काम कर रही हैं और चाहती हैं कि वहां भी उनके नाम का मंदिर बने। इस टिप्पणी को लेकर भी धार्मिक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड