Connect with us

Uncategorized

उपलब्धि* नैनीताल की बेटी दीक्षा पाल का कनाडा में सम्मान,पावर ऑफ इन्क्लूज़न 5.0 – कम्युनिटी लीडरशिप अवार्ड व मिल्टन टाउन पिन प्रदान किया, ये अवॉर्ड उन्हें कला, संस्कृति व महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया

नैनीताल। सरोवर नगरी की नींव से जुड़ी और कनाडा में 16 वर्षों से स्थापित भारतीय मूल की दीक्षा पाल नारायण को हाल ही में दो बड़े सम्मान प्राप्त हुए। 6 सितंबर को उन्हें पावर ऑफ इन्क्लूज़न 5.0 – कम्युनिटी लीडरशिप अवार्ड और 28 जून को मिल्टन टाउन पिन प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें कला, संस्कृति और दक्षिण एशियाई संस्कृति व महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।

 

बता दें एक आर्ट्स मिल्टन की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और South Asian Mommies of Milton (SAMM) की संस्थापक के रूप में, दीक्षा ने न केवल अपनी संस्कृति बल्कि पूरे मिल्टन की सांस्कृतिक और कलात्मक विविधता को मंच देने का कार्य किया है। वह स्थानीय और क्षेत्रीय निर्णय-निर्माण के मंचों पर भी सक्रिय हैं, जहाँ विविध पृष्ठभूमि की आवाज़ों को शामिल करने का प्रयास करती हैं।

 

अपने शिक्षक और परिवार को याद करते हुए उन्होंने दीक्षा पाल ने बताया कि नैनीताल वह छोटा-सा शहर है जिसने मुझे कला और संस्कृति में स्वयं को अभिभूत करने का अवसर दिया। मेरे मार्गदर्शक—डी.एस.बी. कैम्पस के प्रो. बाटरोही जिन्होंने मुझे विचारों को निर्भीकता से व्यक्त करने की सीख दी; प्रो. अजय रावत, जिन्होंने मुझे दूसरों और पर्यावरण की परवाह करना सिखाया; एम.एल.एस. बाल विद्या मंदिर की अनुपमा शाह , जिन्होंने मुझे शब्दों के प्रति प्रेम और साहित्य की गहराई में डूबने की प्रेरणा दी; और ज़हूर आलम के द्वारा नाट्यकला और थिएटर के माध्यम से अपने दिल की सुनने, जटिल विषयों और सामाजिक मुद्दों को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने की कला सिखाई ।मेरी यात्रा की नींव रखी और आज भी मुझे प्रेरित करते हैं।

 

ऑल सेंट्स कॉलेज, एम.एल.एस. बाल विद्या मंदिर और डी.एस.बी. कैम्पस मेरी सीखने की वह धरती रहीं। मेरी माँ मेरी पहली कहानीकार हैं और मेरे पिता मेरे सबसे बड़े मार्गदर्शक—जिन्होंने मुझे पत्रकारिता चुनने की हिम्मत दी, जो उस समय महिलाओं द्वारा कम अपनाया जाता था।

 

दीक्षा मानती हैं कि यह उपलब्धियाँ केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं हैं, बल्कि नैनीताल की नींव और मिल्टन की सांस्कृतिक विविधता का संगम हैं, जिसने उनके कार्य को स्वर और विस्तार दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News