Connect with us

उत्तराखंड

*मकान से सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

देहरादून। पुलिस ने रात के समय घर के अंदर से नकदी, स्पीकर, घड़ी, किचन का सामान आदि सहित अन्य सामान चोरी करने वाले  अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से माल भी बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजपुर में विगत 2 जुलाई को अनुष्का वर्मा निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव दून विहार देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर देते हुये पुलिस को बताया की 1 जुलाई की रात के समय अज्ञात चोर ने उनके घर के अंदर से नकदी, स्पीकर, घड़ी, किचन का सामान आदि सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 194/ 23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी की उक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु थाना अध्यक्ष राजपुर के द्वारा टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास घरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर मुखबिर की सूचना पर चेतना बस्ती ग्राउंड से एक अभियुक्त आशीष राय पुत्र स्वर्गीय प्रणय राय निवासी नयागांव अनारवाला थाना कैंट देहरादून हाल बापू नगर थाना राजपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उप निरीक्षक सुमेर सिंह व कांस्टेबल विजयपाल शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News