राज्य
सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

एक युवक पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए वनभूलपुरा थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस के अनुसार लाइन नंबर 12 निवासी ने शिकायती पत्र में कहा है कि एक युवक सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है। जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं। इस तरह की टिप्पणियों से सामाजिक सौहार्द खराब होता है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



																						
									
																							
									
																							
									
									
									

