Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में हादसाः ऑल्टो-स्कार्पियो की भिड़ंत में तीन की जान गई*

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यह हादसा रामपुर रोड स्थित बेल बाबा के पास तड़के करीब 3:30 बजे हुआ, जब रुद्रपुर से आ रही एक ऑल्टो कार की आमने-सामने से तेज रफ्तार स्कोर्पियो से टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो में सवार तीन लोगों — हाफ़िज़ साजिद, अफसरी और शाहजहां — की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में मौजूद दो अन्य लोग — ज़ाहिद और मुस्कान — गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पीड़ित हल्द्वानी के आज़ाद नगर, लाइन नंबर 17 के निवासी थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद स्कोर्पियो में सवार लोग वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटनाग्रस्त स्कोर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर UK 06 BH 6080 बताया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भिजवाया और वाहन को कब्जे में ले लिया।

फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड