Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः कार पलटने से युवक की गई जान*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने होली के त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, इमलीखेड़ा गांव निवासी सिद्धार्थ सैनी (22 वर्ष) की बहन की शादी दस दिन पहले ही हुई थी। शादी के बाद से कुछ रिश्तेदार उनके घर पर रुके हुए थे। बुधवार रात सिद्धार्थ अपने दोस्त युगल सैनी के साथ कार में सवार होकर रिश्तेदार को छोड़ने के लिए रुड़की आया था।

रुड़की से वापस लौटते समय बाजूहेडी गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरे खेत में पलट गई। इस हादसे में सिद्धार्थ और युगल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने सिद्धार्थ सैनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि युगल सैनी का इलाज चल रहा है।

सिद्धार्थ सैनी की मौत से परिवार में गहरा शोक छा गया है। होली और शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। परिवार के सदस्य सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया था, जहां एक युवक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज जारी है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड