Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः बाइक खाई में गिरी, दो युवकों की हुई मौत*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रहे दुर्घटनाएं जनजीवन को झकझोर रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा मंगलवार को टिहरी जिले में दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग पर हुआ, जहां एक बाइक दुर्घटना में दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा ओनालगांव के पास हुआ, जब एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बाइक पर सवार 19 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र गोविंद सिंह राणा, निवासी मुखमालगांव, और 17 वर्षीय विपिन पुत्र अजय पोखरियाल, निवासी पोखरी गांव — दोनों उपली रमोली पट्टी क्षेत्र से थे। दोनों युवक आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि कौड़ार-दीनगांव-मुखेम मार्ग पर रात के समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय निवासी सुरेश सिंह ने तुरंत लंबगांव थाना पुलिस को सूचना दी। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। दोनों युवकों की असमय मृत्यु से क्षेत्र में गहरा शोक है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।

 

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News