Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की गई जान*

Ad

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जनपद में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा लमगड़ा थाना क्षेत्र की चौकी जैंती के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार बक्सवाड़ गांव से जवाहरनेड़ी की ओर जा रही थी। वाहन में तीन लोग सवार थे। अचानक अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना लमगड़ा की पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। हालांकि, तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी।

हादसे में पान सिंह बिष्ट (37 वर्ष), निवासी ग्राम बक्सवाड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मेहरबान सिंह करायत (57 वर्ष), निवासी ग्राम सुरचौरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस दुर्घटना में राहुल राय (19 वर्ष), निवासी ग्राम बक्सवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दुर्घटना के बाद मृतकों के घरों में मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोग भी इस हादसे से दुखी हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News