Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः घर में आग लगने से दादी-पोते की दर्दनाक मौत*

उत्तराखंड में भयावह अग्निकांड हुआ है। शार्ट सर्किट के चलते चमोली जिले के तहसील थराली स्थित गांव पातला (ताल) में एक घर में आग लग गई। जिससे दादी और पोते की जान चली गई। इस भयानक हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

यह घटना उस समय हुई जब घर के अंदर पांच लोग सो रहे थे। शॉर्ट सर्किट के चलते आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, और मौके पर ही दादी और पोते की मृत्यु हो गई। अन्य तीन लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

थराली तहसीलदार अक्षय पंकज ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व विभाग और पटवारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे ने गांव में गहरा दुख और शोक का माहौल बना दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड