Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः डंपर समााई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत*

उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा सामने आया है। गढ़वाल मंडल के टिहरी जनपद में देर रात हुए इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थत्यूड़ मोटर मार्ग पर बंदरकोट से करीब दो किलोमीटर आगे उस समय हुआ जब एक डंपर वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर (नंबर: UK16 CA 0375) रात करीब 12 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क की सुरक्षा दीवार (रिटेनिंग वॉल) अचानक बैठ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में डंपर चालक रितेश, पुत्र रघुदास, निवासी ग्राम बागी (जौनसार) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त आस-पास मौजूद अन्य वाहन चालकों ने रितेश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन शव डंपर के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था, जिससे बचाव संभव नहीं हो सका।

सूचना मिलते ही 112 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर में कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी, एसडीआरएफ डाकपत्थर, और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News