Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः तेज रफ्तार बाइक पिकप में घुसी, युवक की गई जान*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुमाऊं मंडल के खटीमा-टनकपुर हाईवे से सामने आया है, जहां मंगलवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा खटीमा के चकरपुर जंगल क्षेत्र में उस समय हुआ जब दो युवक बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप जीप से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं।

हादसे में चंपावत जिले के ग्राम बरदोली निवासी 19 वर्षीय सूरज जोशी पुत्र भवानी दत्त जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी पवन बिष्ट (20), जो चंपावत व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट का पुत्र है, गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही चकरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद सूरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी जरूरी कार्य से बाइक द्वारा चंपावत से खटीमा आए थे। वापस लौटते समय चकरपुर शिव मंदिर से आगे जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप जीप से भिड़ गई। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतक सूरज जोशी की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे चंपावत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व खटीमा के पहनिया बाईपास क्षेत्र में मां पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गई थी। उस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हुए थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड