Connect with us

इवेंट

*लेक सिटी वेलफेयर क्लब की आभा शाह अध्यक्ष और सरिता त्रिपाठी सचिव चुनी*

Ad

नैनीताल। सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के रविवार को आयोजित वार्षिक चुनाव में आभा शाह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सरिता त्रिपाठी को सचिव चुना गया। इस चुनाव प्रक्रिया का संचालन रेखा त्रिवेदी (चुनाव अधिकारी) और प्रगति जैन (सहायक चुनाव अधिकारी) के मार्गदर्शन में निर्विरोध तरीके से किया गया।

क्लब की नई कार्यकारिणी में डॉ. पल्लवी को उपाध्यक्ष, रमा तिवारी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उपसचिव, रमा भट्ट को कोषाध्यक्ष, प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिव, तुसी शाह को मीडिया प्रभारी, हेमा भट्ट को संस्थापक अध्यक्ष, रानी शाह को कोऑर्डिनेटर, सीमा सेठ रेखा पंत, अमिता शाह एवं कविता त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य, रेखा जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया । क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष आभासाह ने कहा कि क्लब के सदस्यों की ओर से उन पर जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वह सदस्यों के सहयोग से पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह क्लब सामाजिक रचनात्मक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रबल भागीदारी निभाएगा । क्लब की नवनिर्वाचित सचिव सरिता त्रिपाठी ने कहा इस बार क्लब रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की शुरुआत करेगा । जिसके तहत भी होली, जन्माष्टमी महोत्सव मेरी माटी मेरा देश आदि कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास करेगा। उन्होंने कहा स्थापना से ही क्लब ने अपनी जो पहचान बनाई है उसे पहचान को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेगा ।

क्लब का हर कार्यक्रम टीम भावना से होगा । पूर्व सचिव दीपा पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ज्योति ढूंढियाल, गीता शाह, विनीता पांडे, आशा पांडे, मीनू बुधलाकोटी, नीरू शाह, ज्योति वर्मा, जय वर्मा, तनप्रीत, अमिता शाह शेरवानी, दया कुंवर, सोनू शाह, खष्टी बिष्ट, नीलम गुप्ता, कंचन जोशी, लीला राज, सरस्वती शिराला आदि सदस्य उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट