Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल के आरव सनवाल का बॉलीवुड फिल्म में चयन, करेंगे बचपन के किरदार की अदाकारी*

नैनीताल के आरव सनवाल का बॉलीवुड फिल्म में चयन हुआ है, जहां वह मेन लीड के बचपन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में लीड रोल में जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता और हर्षित छाया जैसे प्रमुख कलाकार भी होंगे।

आरव, जो वर्तमान में डीपीएस हल्द्वानी में क्लास 2 के छात्र हैं, ने यह सफलता कम उम्र में ही हासिल की है। उनके पिता, पंकज सनवाल, एक छात्र नेता रहे हैं और डीएसबी परिसर में छात्रसंघ सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनकी मां, रश्मी शाह, चाइना एयरलाइंस में एयर होस्टेस रह चुकी हैं और इसके अलावा वह थिएटर ग्रुप से जुड़ी रही हैं, जहां उन्होंने कई नाटकों जैसे ‘कल्बिस्ट’ में लीड रोल निभाए हैं।

आरव के चाचा, डीके सनवाल, भी रंगमंच के बड़े कलाकार रहे हैं और उनके परिवार का कला और अभिनय से गहरा जुड़ाव रहा है। अब इस परिवार के छोटे सदस्य ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है, और यह उनकी प्रतिभा और परिवार की प्रेरणा का परिणाम है। आरव का यह कदम उन्हें एक नई दिशा और पहचान देने वाला साबित हो सकता है, और फिल्म उद्योग में उनकी यात्रा को लेकर सभी को उत्सुकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड