उत्तराखंड
*पीएम मोदी की आपत्तिजनक AI वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार*
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से जुड़ी एक आपत्तिजनक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। रुद्रप्रयाग जनपद के त्यूणी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की गिरफ्तारी के बाद मामला और गरमाता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार, त्यूणी के मैंद्रथ गांव निवासी सुलेमान नामक युवक ने हाल ही में एक AI वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आपत्तिजनक रूप में दिखाया गया था। वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और देशविरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सोमवार को भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में त्यूणी थाने पहुंचे और पुलिस पर आरोपी के खिलाफ हल्की धाराओं में कार्रवाई करने का आरोप लगाया। रुद्रसेना फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा, “यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, भारत की गरिमा का मामला है। यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है और पुलिस की कार्रवाई बेहद कमजोर रही है।”
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने भी थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने वीडियो गलती से पोस्ट की थी। पुलिस द्वारा आरोपी के स्मार्टफोन की जांच में यह सामने आया कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से पांच एआई वीडियो अपलोड किए थे, जिनमें चार पाकिस्तान विरोधी थीं और एक प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक थी।
पुलिस ने पहले युवक को पाबंद किया था, लेकिन जन आक्रोश और राजनीतिक दबाव के चलते आईटी एक्ट और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
रुद्रसेना फाउंडेशन ने युवक के पारिवारिक पृष्ठभूमि पर भी सवाल खड़े किए हैं। संगठन का दावा है कि आरोपी का परिवार वर्ष 1983 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जनजातीय क्षेत्र की भूमि पर कब्जा कर मैंद्रथ गांव में निवास कर रहा है। इसको लेकर मंगलवार से तहसील कार्यालय में भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी गई है।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) बीएल शाह ने बताया कि आरोपी सुलेमान के खिलाफ आईटी एक्ट और राष्ट्र की एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।







