उत्तराखंड
*उत्तराखंड में आग से झुलसे युवक ने तोड़ा दम, परिजनों के गंभीर आरोप*
उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। काशीपुर के मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास सोमवार रात एक युवक को आग में झुलसा हुआ पाया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बताया कि चार लोगों ने उसे जलाया। गंभीर हालत में डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने उसे हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम मोहित (20) है, और वह दभौरा टांडा परमानंदपुर का रहने वाला था। कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्मदाह का प्रतीत हो रहा है। मोहित का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, और पुलिस को शक है कि यही कारण इस दुखद घटना का हो सकता है।
मोहित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस युवती से मोहित का प्रेम संबंध था, उसके परिवार ने तीन दिन पहले मोहित को पीटा था। हालांकि, उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।







