Connect with us

उत्तराखंड

*यहां बारिश के बीच उफनाए नाले में बहा ग्रामीण, मौत*

नैनीताल। बीती रात हुई भारी बारिश के नदी-नाले उफान पर आ गए। इस बीच यहां एक व्यक्ति के गधेरे में बहने की खबर है। उसका शव आज प्रातः बरामद किया गया है।

आपदा कंट्रोल से प्रातः 8:30 बजे ग्राम थापला, पट्टी मंगोली में एक व्यक्ति की खमारी गधेरे में बह जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया। राजस्व विभाग की टीम और ग्रामवासियों के सहयोग से नाले 2 किमी दूर चन्द्र दत्त बिष्टानिया पुत्र जीवन चन्द्र बिष्टानिया उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम थापला पट्टी मंगोली तहसील व जिला नैनीताल का शव लगभग प्रातः10:00 बजे बरामद किया गया है।

उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा स्वयं मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। राजस्व पुलिस द्वारा पंचनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है । प्रभावित परिवार को आज ही आपदा अनुग्रह धनराशि स्वीकृत कर वितरित की जाएगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News