Connect with us

उत्तराखंड

*हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़, 6 की दर्दनाक मौत*

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। रविवार को प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भारी भीड़ के बीच अचानक मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मंदिर मार्ग पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई। मंदिर में उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मौजूद थे। तार गिरते ही लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वे स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, कुल 35 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है।

इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने की खबर अत्यंत दुखद है। राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य टीमें जुटी हुई हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर निगरानी रख रहा हूं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भय और तनाव का माहौल है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News