Connect with us

उत्तराखंड

*पानी की मोटर को लेकर रंजिश, विवाद ने ली युवक की जान*

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। खेत में पानी देने को लेकर उपजे विवाद में युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र का है। मृतक के भाई प्रह्लाद सिंह के अनुसार, 29 जुलाई की शाम करीब 6 बजे सुरजीत सिंह अपने खेत में मोटर से पानी चला रहा था। पास ही उसका चचेरा भाई रोहित भी अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। उसी दौरान गांव का ही हरजीत, सुरजीत के पास पहुंचा और मोटर को लेकर विवाद करने लगा। उसने गाली-गलौज की और कुछ देर बाद वहां से चला गया।

करीब आधे घंटे बाद निशान सिंह (पुत्र गोपाल सिंह) अपनी बेटी अमरजीत कौर के साथ सुरजीत के खेत पहुंचा और दोनों ने भी सुरजीत से तीखी बहस शुरू कर दी। इसके बाद तीनों—निशान, हरजीत और अमरजीत—ने दोबारा आकर सुरजीत के साथ झगड़ा किया। इसी बीच निशान सिंह ने तमंचा निकाला और सुरजीत पर गोली चला दी। गोली लगते ही सुरजीत जमीन पर गिर पड़ा।

सुरजीत को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल सितारगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जब रोहित उसे बचाने पहुंचा, तो निशान सिंह ने उस पर भी तमंचा तान दिया, लेकिन शोर सुनकर आरोपी फरार हो गया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी निशान सिंह पहले भी पानी की मोटर को लेकर सुरजीत से कई बार झगड़ चुका था और लंबे समय से रंजिश रखता था।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News