Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस का बड़ा अभियान, 206 पकड़े गए*

नैनीताल जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। “ऑपरेशन रोमियो” और व्यापक सत्यापन अभियान के तहत दिनभर चली कार्रवाई में पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसा।

दिनांक 9 मई को एसएसपी के निर्देश पर पहले पूरे जनपद में किरायेदारों, घरेलू नौकरों और मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इसके बाद शाम को एसपी नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में “ऑपरेशन रोमियो” के तहत सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, बरेली रोड, पुरानी आईटीआई सहित रामनगर के ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया, गूलर घाटी, भवानीगंज, हनुमानगढ़ी और एसबीआई रोड समेत अन्य स्थानों पर पुलिस टीमें मैदान में उतरीं।

सार्वजनिक स्थलों, होटल-ढाबों में शराब पीने, हुड़दंग मचाने और महिलाओं को परेशान करने जैसे मामलों में 206 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इन पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 52,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहन चालकों पर चालान काटे गए। कुल 88,500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। साथ ही 11 वाहन सीज किए गए।

जनपद भर में पुलिस ने किरायेदारों और श्रमिकों के सत्यापन को लेकर भी विशेष अभियान चलाया।

कुल 278 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

सत्यापन नहीं कराने पर 61 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

07 मकान मालिकों के खिलाफ किरायेदार सत्यापन न कराने पर कोर्ट चालान किए गए, प्रत्येक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।

एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि समाज सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना रहे। पुलिस की कार्रवाई अपराधियों और अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी।”
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों और मजदूरों का सत्यापन अवश्य कराएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

एसएसपी ने विशेष रूप से युवाओं से अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड