Connect with us

Uncategorized

ब्रेकिंग:*नैनीताल में बारिश का कहर, निकटवर्ती गांव दुदिला (बज़ून) में अतिवृष्टि के चलते एक मकान, दो भैंस व एक घोड़ा मलबे में दबे ।

नैनीताल । नगर के समीपवर्ती बजून गांव के तोक दुदिला में सोमवार हुई तेज बारिश के चलते एक मकान पूरी तरह मलवे में दब गया। जिस कारण मकान के गौशाला में बंधे दो दुधारू मवेशी भैंस व एक घोड़ा दब गया । साथ ही खेती की जमीन भी मलवे में तब्दील हो गई। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र के पट्टी पटवारी व अन्य लोग मौके पर पहुंचे हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार यह मकान तोक दुदिला निवासी भूपाल सिंह ढैला का है। जो उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व बनाया था। यहां वे दिन में रहते थे और रात को परिवार सहित दूसरे घर रहते थे । लेकिन रात की बारिश में उनका नया बना मकान गोशाला में बंधे तीन मवेशी (दो भैंस व एक घोड़ा) दब गए । साथ ही उनकी उपजाऊ जमीन मलवे में बदल हो गई है।

 

बताया गया है कि कुछ वर्ष पूर्व बजून से अधौड़ा जाने वाले मार्ग का जे सी बी मशीनों से कटान हुआ और सड़क निर्माण का मलबा सड़क के नीचे डाल दिया गया और यही मलवा दुदिला तोक में गया है। इसी स्थान पर दो वर्ष पूर्व चट्टान भी खिसक गई थी, जिसमें एक मोटर साइकिल मलव गायब हो गई थी। साथ ही लम्बे समय यह मार्ग यातायात के लिये बन्द भी हुआ था ।

 

बजून के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य व अन्य ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की तत्काल मदद करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized