Connect with us

उत्तराखंड

*तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत*

Ad

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार तड़के रामनगर के टांडा क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में यूपी के चार पर्यटक शामिल थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार तड़के लगभग तीन बजे हुआ। मुरादाबाद जिले के काजीपुरा निवासी चार युवक — आदित्य ठाकुर, ध्रुव, अभय और एक अन्य — रामनगर की ओर आ रहे थे। टांडा के पास कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद आदित्य ठाकुर (पुत्र सतेंद्र सिंह) को मृत घोषित कर दिया। आदित्य IFTM यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था।

हादसे में घायल दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, चौथे युवक को हल्की चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं और वे गहरे शोक में डूबे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि तेज रफ्तार और चालक को नींद की झपकी आना हादसे का मुख्य कारण हो सकता है। मामले की पूरी जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड