Connect with us

इवेंट

*नैनीताल में उमड़ी श्रद्धा की लहर, माँ नंदा देवी महोत्सव का भव्य शुभारंभ*

नैनीताल। राम सेवक सभा मल्लीताल में गुरुवार को 123वें श्री माँ नंदा देवी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने किया। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों को निशान झंडे प्रदान किए और कदली वृक्ष यात्रा के लिए रवाना किया।

सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि माँ नंदा देवी की नंदा राजजात यात्रा विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा है, जो हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले सामाजिक एकता और संस्कृति को जीवित रखने का कार्य करते हैं, और इसे और भव्य बनाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि नैनीताल में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। बलिया नाले की सुरक्षा, डबल रोड निर्माण, ज्योलिकोट से क्वारब तक सड़क सुधारीकरण, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पटवाडांगर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का नया कैंपस और नैनीताल सीवरेज प्लांट बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नंदा देवी मेले को “ए ग्रेड मेला” घोषित किया गया है, और इसके आयोजन हेतु राज्य व केंद्र सरकार की ओर से अधिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि ए ग्रेड मेला बनने से आयोजन में सुविधाओं का विस्तार होगा। नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने मेले की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी के सहयोग को सराहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मेले की शांति और सौहार्दपूर्ण सम्पन्नता हेतु जनता से सहयोग की अपील की। वहीं मेला अधिकारी व उपजिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए समन्वय से आयोजन सफल बनाने का आग्रह किया।

राम सेवक सभा की ओर से प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि इस बार मेला अधिक भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण की पहल के तहत 21 पौधे प्रदान किए गए। प्रतिदिन संध्या आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, दर्जाधारी शांति मेहरा, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, मेला समिति के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी सहित कई गणमान्य लोग व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट

Trending News