राज्य
चलते ट्रक में लगी आग… मचा हड़कंप

अचानक दून रोड पर एक चलते ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग का धुआं आसमान में उठने लगा। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास दून रोड पर माल से लोड एक ट्रक में अचानक आग लगने से धुआं उठने लगा। सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम ने 20 मिनट में आग पर काबू कर लिया। बताया कि ट्रक के ऊपर गुजर रहे बिजली की तारों की वजह से ट्रक में आग लगी। संभवतया शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था।



									
																							
									
																							
									
									
									

