Connect with us

Uncategorized

ऑल सेंट्स कॉलेज में छऊ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति। कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी की पौराणिक कथा को मंच पर जीवंत किया ।

Ad

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में आज SPICMACAY, सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक अमंगस्ट यूथ के तत्वावधान में छऊ नृत्य की भव्य और मनमोहक प्रस्तुति आयोजित की गई। रंग-बिरंगे परिधानों और आकर्षक मुखौटों से सजे कलाकारों ने अपने सधे हुए, फुर्तीले और ऊर्जावान नृत्य-हावभाव से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी की पौराणिक कथा को जीवंत रूप में मंचित किया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम तारापद रजक के निर्देशन में किया गया। उन्होंने दर्शकों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी किया और उनके प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया।

 

कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा और मंच मानो ऊर्जा व उत्साह से झूम उठा। नर्तकों के साथ वाद्य यंत्रों की लयबद्ध धुनें और विशेष ध्वनि प्रभावों ने प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना दिया।

 

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी कलाकारों का स्वागत किया।

 

इस अवसर पर दीपक बलानी, गिरीश रंजन तिवारी, गीता साह, आलोक साह, मधु विग, विग, करिश्मा सनवाल, गीता पांडे, देविका पांडे, अमिताभ बघेल, पायश्विनी बघेल, सुनीता चौहान, ओ.पी सिंह, संगीता जलाल बिष्ट, ज्योतिका गिल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।

 

कार्यक्रम का समापन ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट और ऊर्जावान प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं और उन्हें प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News