Connect with us

उत्तराखंड

*सार्वजनिक स्थान में खेल रहे थे जुआ, पहुंच गई पुलिस, 6 जुआरी गिरफ्तार*

हल्द्वानी। यहां जुआरियों ने सार्वजनिक स्थान में ही चौपाल जमा ली और हार-जीत के दांव आजमाने लगे। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जुआरी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों को हजारों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार देर रात बनभूलपुरा थाना शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में गश्त पर निकली। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआरी लाइन नंबर 17 में जुए की चौपाल जमाए बैठे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस बीच पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों को दबोच लिया।

पुलिस को मौके से 10350 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी भी बरामद हुई है। पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम शकील अहमद उर्फ राहुल पुत्र जमील अहमद निवासी ला0 न0- 17 ,  शेर अली पुत्र साकिर हुसैन निवासी ला0 न0-16 कब्रिस्तान गेट, मौ0 तारीक अंसारी पुत्र मुन्ने कारपेन्टर निवासी उजाला नगर, मौ0 नईम पुत्र मुन्ना अंसारी निवासी ला0 न0—17, मौ0 साजिद पुत्र मौ0 इदरीश निवासी ला0 न0—16, मुस्तकीम पुत्र अकील अहमद निवासी ला0 न0—12 बताए। पुलिस ने सभी जुआरियों को कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड