Connect with us

उत्तराखंड

*दिनदहाड़े घर में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ चोर गिरफ्तार*

हल्द्वानी। यहां घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गैस सिलेंडरों के साथ गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के केसरवानी कॉम्पलैक्स बरेली रोड निवासी आकाश केसरवानी ने चोरी के संबंध में पुलिस में तहरीर सौंपी। कहा कि गुरूवार की दोपहर घर की महिलाएं अपने कामकाज में व्यस्त थी। इस बीच अज्ञात चोर उसके घर में घुस गये और दो गैस सिलेंडरों को चोरी कर ले गये। उसका कहना है कि चोर घर से अन्य सामान भी ले उड़े हैं।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस के हाथ सफलता लग गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मो. इमरान पुत्र तनवीर आलम निवासी सावरी मस्जिद, वार्ड नंबर 34 बनभूलपुरा को इन्द्रानगर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गए गैस सिलेंडर बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड