Connect with us

उत्तराखंड

*यहां बारिश ने मचाई तबाही, बागेश्वर में सरयू का जलस्तर बढ़ा तो दून में बाजार में घुसा पानी, लोग परेशान*

देहरादून। उत्तराखंड में बीते ‌कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से गुरूवार को हुई बारिश ने कुछ राहत दी है। लेकिन यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई। बरसात के बीच बाजार और सड़कों में पानी भर गया। इससे लोग व दुकानदार खासे परेशान हैं।

राजधानी देहरादून में हुई भारी बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी। यहां कुछ स्थानों मे भारी जल भराव हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप वाहन पानी में डूब गए हैं। देहरादून के पलटन बाज़ार दर्शानी गेट में रस्तोगी, मीरा, सोम, हर्ष, सेठी की 5 दुकानों में पहली बरसात में ही पानी भर गया। दुकानदारों का कहना था की पहली बरसात में ही उनकी दुकानों में पानी घुस गया और सारे माल का नुक़सान हो गया।

स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य से परेशान से दुकानदारों ने पूर्व मे ही जिला प्रशासन से मांग की थी की वर्षा से पूर्व बाजारों मे निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसका परिणाम आज बरसात के दौरान देखने को मिल गया। स्मार्ट सिटी द्वारा नालियों के ऊपर स्लैब भी डाल दी गई है और नालियों की ढंग से सफ़ाई नहीं हुई। आज व्यापारियों ने अपने आप स्लैब उठाकर नाली की सफ़ाई करी और कूढ़ा निकाला। वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड