Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम ने फिर बदली करवट, कहीं बारिश तो कहीं आसमान में छाए बादल, मौसम विभाग ने इस दिन तक जारी किया येलो अलर्ट*

देहरादून। राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में कहीं-कहीं झमाझम बारिश तो कहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,हरिद्वार ,पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है वही शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 23 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया 23 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की संभावना है।

23 जून के बाद प्रदेश के अनेकों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का औरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जताया है । मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 23 जून से प्रदेश में प्री–मानसून सावर शुरू होने की संभावना है। वहीं 24 जून के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड