Connect with us

उत्तराखंड

फादर डे का गिफ्ट……गाजियाबाद में आयोजित आशियारा जु-जुत्सु कराटे 

 चैंपियनशिप के अंडर 14 वर्ग में रिनिशा लोहनी ने  सिल्वर पदक जीता है

जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने  सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है ।

प्रशिक्षक विनोद लखेरा के कुशल निर्देशन में रिनीशा ने अभी तक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 7 गोल्ड 3 सिल्वर तथा 1 ब्रोंज मेडल जीता है।

गौरतलब है कि रिनीशा इस वक्त अंडर 14 की नेशनल चैंपियन है।  रिनीशा के पिता नवीन लोहनी रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम मे कार्यरत हैं रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड