Connect with us

उत्तराखंड

हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर टैंकर ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार में टक्कर मारी, गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर टैंकर ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार में बैठे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार के साथ-साथ खाद्य निरीक्षक कैलाश टम्टा सहित दो कर्मचारी बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार घटना हल्द्वानी-नैनीताल रोड के जौलीकोट के पास की बताई जा रही है। वहीं कार सवार कैंटर चालक के नशे में होने की बात कह रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार अधिकारियों के साथ नैनीताल को जा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी और घसीटते हुए कुछ दूरी तक वाहन को ले गया। घटना से कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही की कार खाई की तरफ नहीं गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना में कार सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। घटना में अधिकारियों को मामूली चोटें आई हैं. कार के अंदर जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा सहित अन्य दो अन्य कर्मचारी सवार थे। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने बताया कि कैंटर का चालक नशे में था, जिसने गलत साइड से कार को टक्कर मारी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा की तहरीर पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड