Connect with us

देश

बिग ब्रेकिंग: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, तीन हमलावारों ने दागी18 गोलियां, देखें वीडियो

प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोलीबारी हुई है।माफिया को पीछे से कई गोलियां मारी गई थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए ले गई। उसी वक्त अचानक से दो-तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई के ऊपर गोलियां दाग दी। इस गोलीकांड में अतीक और अशरफ दोनों की ही मौत हो गई। बता दें कि माफिया को पीछे से गोली मारी गई है। करीब 18 राउंड फायरिंग हुई। इस बीच सिपाही भी घायल हो गया।

अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात कर किए गए हैं. साथ ही प्रयागराज की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया. तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए,मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए. तीनों हमलावर मौके पर पकड़े गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश