Connect with us

उत्तराखंड

राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ में कराटे विद्यार्थियों के बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का सफल आयोजन

नैनीताल। रविवार राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ में कराटे विद्यार्थियों के बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया । पिछले कुछ महीने से रिया बृजवासी के अन्डर मे कुल 40 बच्चे कराटे का प्रशिक्षण ले रहे है । रविवार को कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में कुल 10 बच्चों ने टेस्ट दिया और सभी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा टेस्ट सिंहाई हिमांशु कुलेठा एवं संसाई अनीता बोरा द्वारा दिया गया सभी को बेल्ट व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, इस परीक्षा में-सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेल्ट व सर्टिफीकेट प्रदान किये गये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सत्यम एवं रक्षिता को भी सम्मानित कर खेलों के प्रति उनके मन में आत्मविश्वास जगाया ।

साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा ने कोच अनीता एवं रिया बृजवासी को मेडल व प्रोत्साहन धनराशी से सम्मानित किया जिन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश में हुई नेशनल जुजत्सु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है । स्मारक विद्यापीठ मल्लीताल में आरो मार्शल आर्ट एकेडमी भीमताल के द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट हुआ । जिसका आयोजन आरो मार्शल आर्ट संस्था के संस्थापक एवं प्रशिक्षक हिमांशु कुलेठा एवं अनीता बोरा के द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा ने आतिथियों का स्वागत किया । कराटे कोच कुमारी रिया बृजवासी के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय की प्रबंधक समिति एवं प्रधानाचार्य तारा बोरा , नीता बोरा शर्मा , ज्योति प्रकाश, बिनीता बोरा एवं सभी शिक्षको तथा अभिभावकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विनीता बोरा द्वारा किया गया ‘ बेल्ट टेस्ट में सभी शिक्षक, अभिभावक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य तारा बोरा ने हिमांशु कुलेठा एवं अनीता बोरा के द्वारा खेल के क्षेत्र मे किये जा रहे उनके योगदान व छात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड