Connect with us

उत्तराखंड

आप प्रत्याशी हेम आर्य का धुआंधार जनसंपर्क ।ग्रामीणों से मिल रहा अपार समर्थन।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अब अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती हैं ।इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेमचंद आर्य ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की मांग की, हेम आर्य ने आने पंगोट,घुघूखान,सिगड़ी ,सौड ,बगड़ ,बांधनी डोला, जलना ,रिआद ,रानी ,कोटा पांडे गांव ,तलिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क जुटाया ।इस मौके पर हेमा आर्य ने ग्रामीणों को बताया कि दिल्ली की तर्ज पर वह नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रो का विकास करना चाहते हैं, जहां शिक्षा ,अस्पताल व बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेंगें ,उन्होंने कहा की पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या पलायन है, अगर विधायक बनते हैं तो सबसे पहले पलायन पर रोक लगेगी गांव में खेती को बढ़ावा मिलेगा, जंगली सूअर बंदरों आदि व फसल को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों से फसल की रक्षा हेतु योजना तैयार की जाएंगी ।पर्यटन व स्थानीय लोगों के रोजगार की योजनाएं तैयार की जाएंगी ।इस मौके पर अनूप भंडारी, राजेश कुरौला,विजय बांधनी ,अजय, ललित बाधनी , दिनेश बांधनी, हरि मोहन ,नवीन बिष्ट, नवीन आर्य, शुभम आर्य ,सारांश आर्य के साथ अनेकों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड