Connect with us

उत्तराखंड

कुछ देर को कांग्रेसमय हो गयी सरोवर नगरी, कई भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल।

नैनीताल। सरोवर नगरी 58- विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को मतदान होना है ,जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने अब अपनी शक्ति प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया है ,इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने रामसेवक अथवा प्रांगण में अपना शक्ति प्रदर्शन किया जिसके अंतर्गत कई भाजपा नेताओं के साथ सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
नैनीताल में कांग्रेस पार्टी ने आज अपना शक्ति प्रदर्शन किया । इस दौरान भाजपा नेता वह नगर पालिका सभासद सपना बिष्ट व भाजपा से नामित सभासद राहुल पुजारी ,डीएसए के पूर्व सचिव अजय साह, व्यापार मंडल के पूर्वमहासचिव व पूर्व डीएसए सचिव सोनू बिष्ट के साथ अनेकों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।इस दौरान सैकड़ों लोगों का जनसैलाब राम सेवक सभा में उमड़ पड़ा ,हर तरफ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगने लगने लगे व ‘हमारा विधायक कैसा हो संजीव आर्य जैसा हो ‘ नारो से सरोवर नगरी गुंजायमान हो गई कुछ पल को समस्त वातावरण कांग्रेसमय में हो गया।
U

कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की डबल ईंजन सरकार ने महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, संजीव आर्य ने बताया कि कांग्रेस के राज्य में किस तरह पेट्रोल डीजल ₹100 के भीतर थे, खाने का तेल ,रसोई गैस , दालें एक आम आदमी की पहुंच में थीं परंतु आज मोदी सरकार ने जरूरत की चीजों को इस कदर महंगा कर दिया है की लोगों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है ।जो गैस कांग्रेस के राज्य में ₹500 के भीतर मिल जाया करती थी आज वही गैस ₹900 से ऊपर मिल रही है ,जिसने एक आम आदमी की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रहार किया है ,इसलिए अब लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस पार्टी को ही सत्ता में लाना है उन्होंने बताया कि किस तरह नैनीताल के चौतरफा विकास के लिए पर्यटन के लिए उन्होंने कार्य किए और किस तरह आने वाले समय में पर्यटन कारोबार ,रोजगार आदि के लिए उनके पास सुनियोजित योजना है। उन्होंने बताया कि किस तरह कांग्रेस के घोषणा-पत्र में में महंगाई को कम किया जाएगा ,बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और जो गैस सिलेंडर आज आदमी की पहुंच से बाहर जा रहा है उसे ₹500 के भीतर किया जाएगा। उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी लोगों को भ्रमित कर महामारी में किये गए कार्य गिना रही है , परंतु इससे पहले जब जब देश में महामारी आई उसके निशान आज भी लोगों की बाहों पर मिलते हैं ,क्योंकि महामारी के दौरान वर्तमान सरकार का दायित्व होता है कि वह किस तरह महामारी से लोगों की जान बचाये । संजीव आर्य ने कहा कि उन्होंने पाँच साल नैनीताल की जनता की सेवा की अब उन्हें विश्वास की उनको लोगो प्यार आशीर्वाद व भरपूर वोट मिलेगा और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करें। उन्होंने कहाँ की जनता चाह रही है ,भाजपा जा रही है और कॉंग्रेस आ रही है। इस दौरान कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी , पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार संजू, मंजू बिष्ट, हिमांशु पांडे ,नवीन पंत,विमल चौधरी नदीम मून ,हारून खान पप्पी, रुचिर साह, नीरज जोशी ,जुनैद अहमद आदि कॉंग्रेसी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड