Connect with us

मनोरंजन

नैनीताल के बेटे आदित्य स्याल ने ओ टी टी प्लाट्फ़ोर्म पर किया सरोवर नगरी का नाम रोशन ।

नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी आदित्य स्याल ने सेंट अमतुलस स्कूल से 12वीं कक्षा 2016 में उत्तीर्ण करने के साथ ही आदित्य को मिस्टर अमतुल्स की पधवी से नवाज़ा गया उसी के बाद आदित्य ने 19 वर्ष की आयु में मिस्टर इंडिया नोर्थ का ख़िताब जीता और नैनीताल का नाम रोशन किया ।फिर उन्हें मुंबई की मॉडलिंग की दुनिया से अनेकों ऑफ़र आने लगे , 6 वर्ष के मॉडलिंग के सफ़र में आदित्य ने कई मशहूर डिज़ाइनर के साथ काम किया जैसे कि
रॉकी एस , वेंडेल रिद्रिक्कस , नरेंदर कुमार , जे जे वलआया आदि ॥इसी बीच वर्ष 2022 में आदित्य ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के साथ वेगा ट्रिमर का टी वी कमर्शल एड किया , आदित्य माई प्रोटीन के ब्रांड ऐम्बैसडर भी रहे और डैन्यल वेल्लिगटन नमक विश्व विख्यात कलाई घड़ी के इन्फ़्लूयन्सर भी रहे ,आदित्य की रुचि बचपन से ही ऐक्टिंग की ओर थी और 6 वर्ष की आयु में उन्हें पहला ब्रेक बुगी – वुगी डान्स रीऐलिटी शो में मिला , उन्होंने जावेद जाफ़री के साथ एक कैमीओ किया , जिसे आदित्य ने बड़ी सहजता से वन टेक में कर दिखाया , बचपन से ऐक्टर बनने का सपना मुंबई पहुँच कर अब पूर होने लगा है , हाल ही में टी वी एफ सिरीज़ में आदित्य ने हरियांनवी जिम एक्स्पर्ट का किरदार बखूबी से निभाया और सभी का दिल जीत लिया . टी वी एफ सिरीज़ बहुत ही प्रचलित सिरीज़ है और इसके 2 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअरस हैं ।इससे पहले भी आदित्य ने ओ टी टी प्लाट्फ़ोर्म में फ़ैमिली मैन में काम किया जिसमें मनोज बाजपेई नायक की भूमिका में थे , और कैंडी सिरीज़ में रोनित रॉय के साथ गराज़ का मालिक का किरदार किया तथा खलनायक की भूमिका मसान का किरदार भी किया ।
आदित्य स्याल , रोटरी के उप गवर्नर विक्रम स्याल के पुत्र हैं और उनकी दिली इच्छा है कि वे भविष्य में रूपेले पर्दे पर कोई बड़ा रोल करें और अपने शहर नैनीताल और उतर्राखंड का नाम सदा रोशन करते रहें

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in मनोरंजन