Connect with us

नैनीताल

हल्द्वानी की बेटी ऱिनीशा लोहनी का चयन नेशनल साम्बो चैंपियनशिप 2022के लिए हुआ

 

हल्द्वानी। शहर की जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी कि खिलाड़ी रिनीशा लोहनी का चयन नेशनल साम्बो चैंपियनशिप 2022 के लिए हुआ जो कि साम्बो इंडिया एसोसिएशन द्वारा जम्मू स्पोर्ट्स कंपलेक्स भगवती नगर में दिनांक 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी रिनीशा इस समय अपने जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा से ट्रेनिंग ले रही है और इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है रिनीशा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन , विधायक सुमित हृदेश , मेयर जोगिंदर रौतेला , शंकर कोरंगा , कमल पपनै, और कराटे कोच विनोद लखेरा ने खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है 11 वर्षीय रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा6 की छात्रा है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल