Connect with us

नैनीताल

सोनू सहदेव महासचिव व धर्मेश फिर बने अध्यक्ष, उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न

नैनीताल l उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के हुए चुनाव में धर्मेश प्रसाद अध्यक्ष सोनू सहदेव महासचिव रवि कुमार उपाध्यक्ष चुने गए जबकि विक्की सेल ऐलान निर्विरोध उप सचिव चुने गए l शुक्रवार को पालिका के सभागार में सुबह 9 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक हुई जिसके बाद शाम को 4:30 बजे से मतगणना शुरू हुई जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धर्मेश प्रसाद को 97 जबकि कमल सेललान को 68 वोट मिले l महासचिव पद पर विजयी प्रत्याशी सोनू सहदेव को 103 तथा कमल कुमार को 64 मत मिले जबकि उपाध्यक्ष पद पर विजय प्रत्याशी रवि कुमार को 97 संजय पवार को 70 मत मिले l कुल 193 men से 178 ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया l चुनाव के बाद विजेता पदाधिकारियों ने विजय जुलूस निकाला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल