Connect with us

उत्तराखंड

बसन्त पंचमी पर श्री रामसेवक सभा द्वारा सामुहिक जनेऊ संस्कार की पहल।

नैनीताल। नगर में वंसन्त पंचमी के अवसर पर श्री राम सेवक सभा में 9 बटुकों का सामूहिक उपनयन (जनेऊ) संस्कार का आयोजन किया गया। उपनयन से संस्कार आचार्य भगवती प्रसाद जोशी व प.घनानंद जोशी के द्वारा कार्तिक साह, युवराज साह, नकुल बिष्ट, गौरव, विनोद, शिवम, हिमांशु साह, तनुज शर्मा, राजेन्द्र 9 बटुकों के सम्पन्न किये गये।

सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि सभा धार्मिक व परम्परा से जुड़ी गतिविधियों में बढ़चढ़ अहम भूमिका निभाती है इसी क्रम में वसंत पंचमी पर यज्ञोपवीत का शुभारंभ किया गया है।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह , विमला चौधरी, विमल साह, मुकेश जोशी, रॉनी साह, रेखा जोशी, राजेन्द्र पांडे मोजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड